गोपालगंज में एक कार से मिला भारी मात्रा में कैश, नोट गिनने की मशीन तक मंगानी पड़ गयी

गोपालगंज में एक कार से मिला भारी मात्रा में कैश, नोट गिनने की मशीन तक मंगानी पड़ गयी

GOPALGANJ: गोपालगंज में एक कार से भारी मात्रा में कैश मिले हैं। जिसके बाद कार के ड्राइवर समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से थाने में पूछताछ की जा रही है। ये लोग इतने रुपये ये कहां से ला रहे थे और इसे लेकर कहां जा रहे थे इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। नोटों के बंडलों को गिनने के लिए मशीन तक मंगानी पड़ गयी। फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है। एक करोड़ से ज्यादा कैश कार से बरामद किया गया है। 


रविवार की दोपहर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार को पकड़ा है जिसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में कार सवार तीन लोगों को भी हिरासत में लिया। सभी लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। 


जमुनहा-बथुआ बाजार मुख्य मार्ग पर मगहां में पुलिस ने यह एक कार से एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है। मामले की जांच में यह बात निकलकर आई है कि कार सवार उत्तर प्रदेश से समस्तीपुर की ओर जा रहे थे। कार सवार लोगों के पास इतने कैश कहां से आया? इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है।