बिहार: ड्राइवर को आई झपकी, बेकाबू होकर पिकअप वैन पलटी, 2 बच्चे और 4 डांसर समेत 6 लोग घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 Jun 2023 11:34:17 AM IST

बिहार: ड्राइवर को आई झपकी, बेकाबू होकर पिकअप वैन पलटी, 2 बच्चे और 4 डांसर समेत 6 लोग घायल

- फ़ोटो

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज से खबर आ रही है जहां पिकअप वैन बेकाबू होकर पलट गई. जिस वजह से पिकअप पर सवार सवार 4 डांसर समेत दो मासूम बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक डांसर को बेहतर इलाज के लिए  गोरखपुर रेफर कर दिया. 


यह हादसा जिले के  कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी ढाला के पास का है. कोलकाता निवासी नर्तकियां कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास रहकर आर्केस्ट्रा में काम करती हैं. वही पिकअप पर सवार होकर उत्तर प्रदेश से शादी समारोह में प्रोग्राम कर सासामुसा लौट रही थी. इसी दौरान पिकअप ड्राइवर ने जैसे ही झपकी ली वैसे ही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिससे सभी लोग हादसे का शिकार हो गए. 


घायलों में कोलकाता की रहने वाली काजल अधिकारी, अनुष्का मिश्रा, मधु कुमारी, अंजली कुमारी, सपना कुमारी और अन्य एक मासूम शामिल है.