गोपालगंज: दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, गले में जाकर फंसी, हालत नाजुक

गोपालगंज: दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, गले में जाकर फंसी, हालत नाजुक

GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े  बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 

घटना गोपालगंज  के नगर थाना इलाके के पुरानी चौक की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े 25 साल के युवक को गोली मार दी.  गोली युवक के गले में फंस गई है और हालत नाजुक बनी हुई है. 

गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने  पटना रेफर कर दिया है. घायल युवक की पहचान नगर थाना के श्याम सिनेमा रोड के रहने वाले सत्येन्द्र कुमार के रुप में की गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सत्येन्द्र कुमार श्याम सिनेमा रोड स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था. वह अपने पड़ोसियों से बात कर रहा था. इसी दौरान बाइक अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. गंभीर रुप ये घायल सत्येंद्र कुमार को स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.

मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.  पुलिस के अनुसार मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ लगता है. जांच की जा रही है.