GOPALGANJ : इस वक्त एक बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े घर में घूकर डकैती की एक बड़ी वारदात को हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया है. लगभग 10 लाख रुपये की सम्पति लूटकर डकैत फरार हो गए हैं. गोपालगंज पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना इलाके की है. जहां सबिली गांव में दिनदहाड़े डकैतों ने एक घर में हमला बोला है. बताया जा रहा है कि 9.30 लाख की संपत्ति लूटकर डकैत भाग निकले हैं, जिन्होंने हथियार के साथ घर में धावा बोला था.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि 5 लाख की जेवरात और 4.30 लाख नगदी लूटी गई है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.