GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस क्राइम को कंट्रोल करने में विफल साबित हो रही है.
ताजा मामला जिले के मांझागढ़ के कोइनी के पास की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े तांडव मचाते हुए सीएसपी संचालक और उसके छोटे भाई को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान सीएसपी संचालक और उनके छोटे भाई को गोली मार दी है . गोली मारने के बाद अपराधी सीएसपी संचालक के पास रहे 93 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक अपने भाई के साथ जा रहे थे. तभी बीच बाजार में दो बाइक सवार अपरराधियों ने ताड़तोड़ फायरिंग कर दी , जिसमें दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए. इसके बाद अपराधी पैसो से भरा बैग लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.