गोपालगंज में कोरोना संदिग्ध की रास्ते में मौत, डॉक्टरों ने पटना किया था रेफर

1st Bihar Published by: Meraj Ahmad Updated Mon, 06 Apr 2020 01:25:12 PM IST

गोपालगंज में कोरोना संदिग्ध की रास्ते में मौत, डॉक्टरों ने पटना किया था रेफर

- फ़ोटो

GOPALGANJ : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। कोरोना संदिग्ध की मौत हो गयी है। गोपालगंज में कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद हड़कंप मच गया है।


गोपालगंज सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने कोरोना के संदिग्ध को पटना रेफर किया था । लेकिन मरीज की रास्ते में मौत हो गयी। इस बीच मृतक का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रकिया होगी।


बताया जा रहा है कि मृतक बीस दिनों पहले गुजरात के सूरत से अपने घर आया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। फिलहाल मौत के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है। वहीं प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।