गोपालगंज में चाकूबाजी के दौरान तीन महिलाएं घायल, एक की हालात है गंभीर

1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Nov 2022 12:23:37 PM IST

गोपालगंज में चाकूबाजी के दौरान तीन महिलाएं घायल, एक की हालात है गंभीर

- फ़ोटो

GOPALGANJ : बिहार में हिंसक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोपालगंज में चाकूबाजी की एक वारदात के दौरान 3 महिलाएं घायल हो गई हैं एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है । घटना गोपालगंज नगर थाना इलाके के हजियापुर मोहल्ले की है। यहां पहले से चले आ रहे एक आपसी विवाद में झड़प हुई और चाकूबाजी के दौरान महिलाएं घायल हो गई।


घायल महिलाओं को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो महिलाएं मामूली तौर पर घायल हैं जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन महिलाओं को चाकू लगी है। उनमें कमरुल निशा जरीना खातून और शबाना खातून शामिल है । कमरुल निशा की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि, हजियापुर गांव के रहने वाले कासिम कुरैशी और आजाद के परिवारों के बीच कई सालों से आपसी विवाद चल रहा है। इसी मामले में रविवार को मोबाइल की खरीद बिक्री से जुड़ा एक नया विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों तरफ से पहले गाली गलौज हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष की तरफ से महिलाओं पर हमला बोला गया जिसमें 3 महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई।