1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Sep 2022 07:25:29 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला गोपालगंज का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने मुर्गा व्यवसायी से हथियार का भय दिखाकर 10 लाख रुपए लूट लिये। घटना मांझागढ़ थाने के जाफर टोला नहर की है। लूट की घटना के बाद व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना की जांच के लिए एसपी आनंद कुमार ने टीम का गठन किया है। जानकारी के मुताबिक़ सिधवलिया थाना क्षेत्र के डंगसी गांव के रहने वाले साबिर अली का मुर्गा पालन का व्यवसाय है। मंगलवार को गोपालगंज स्थित आईसीआईसीआई बैंक से 11 लाख 50 हजार रुपए लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक रोकवा दी। अचानक व्यवसायी के कनपट्टी पर अपराधियों ने पिस्तौल तान दी और लूट की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए।
कैश लूटने के बाद अपराधी नहर की ओर से होकर फरार हो गए. घटना मंगलवार की दोपहर के 1 बजे के आसपास की है. पीड़ित मुर्गा व्यवसायी ने थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने जांच कर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि जिस इलाके में लूट की वारदात हुई है वहां से थाने की दूरी महज तीन से चार किलोमीटर है, लेकिन लूट की सूचना पीड़ित द्वारा डेढ़ घंटे बाद दी गयी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गयी है.