गोपालगंज में एसिड अटैक, लड़की के चेहरे पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

गोपालगंज में एसिड अटैक, लड़की के चेहरे पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी ख़बर गोपालगंज से आ रही है, जहां एक छात्रा पर एसिड अटैक किया गया है. लड़की के चेहरे पर तेजाब डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई है. घटना बैकुंठपुर के उसरी की है.


बताया जा रहा है कि दो लड़कों ने लड़की के चेहरे पर एसिड डाल दिया. जिसके बाद लड़की को दिघवा दुबौली पीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के बाद लड़की को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है. 


वहीं इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं दिनदहाड़े एसिड अटैक की इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है.