1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 May 2022 04:55:22 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां कूड़े के ढेर में ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। घटनास्थल पर मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। इस घटना से लोगों के बीच दहशत व्याप्त है।
ब्लास्ट की घटना कटेया थाना क्षेत्र के 4 नंबर वार्ड में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कूड़े के ढेर में अचानक धमाका हुआ इसकी आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका दहल उठा। घटनास्थल पर चारों ओर बारूद बिखरा हुआ है। घटना से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। धमाके का कारण क्या था इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। लोगों का कहना है कि ऐसा धमाका उन्होंने पहली बार देखा है।