1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 03 Sep 2019 06:05:11 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में साइबर क्राइम का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है. जहां एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. प्रेमिका थाने में आरोपी प्रेमी के ऊपर शिकायत दर्ज कराई है. पूरी वारदात जिले के मोहम्मदपुर थाना इलाके की है. जहां मोहम्मदपुर बाजार इलाके में यह घटना हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़का और लड़की कई दिनों से रिलेशनशिप में थे. रिलेशनशिप में रहने के दौरान ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. पीड़ित प्रेमिका ने मोहम्मदपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से कहा कि सोशल मीडिया पर उसके प्रेमी ने अश्लील वीडियो वायरल किया है. मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस आरोपी बॉयफ्रेंड को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट