1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 29 Aug 2019 06:29:43 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज जिले से जहां 15 लाख घूस नहीं देने पर एक ठेकेदार को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया है. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता पर साजिश का आरोप लगा है. दोपहर में ही ठेकेदार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. जिसमें वह बुरी तरह जलकर जख्मी हो गई थी. उसे इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के गंडक इलाके की है. जहां कुछ बदमाशों ने ठेकेदार को जिंदा जलाकर मार दिया. मृतक ठेकेदार के परिजनों ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के ऊपर ठेकेदार को जलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 60 लाख रुपये के भुगतान के लिए चीफ इंजीनियर ने 15 लाख रुपये की घूस मांगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामले की जांच करने खुद गंडक कॉलोनी पहुंचे एसपी राशिद जमा ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि 60 लाख रुपये के भुगतान के लिए चीफ इंजिनियर 15 लाख रुपये घूस मांग रहा था. चीफ इंजिनियर पूरी नहीं करने पर ही साजिश के तहत ठेकेदार को जलाने की कोशिश की गई है. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट