1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 05 Sep 2019 04:15:45 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है गोपालगंज जिले से जहां जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई है. मारपीट की इस घटना में महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों ने गांव के चौकीदार के ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के कुचायकोट थाना इलाके की है. जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट की घटना में एक महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों की पहचान मुन्नी देवी, मंटू कुमार यादव, रंजय यादव और बबन यादव के रूप में हुई है. सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल लोगों ने गांव के चौकीदार के ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. घायलों ने बताया कि जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. देखते ही देखते चौकीदार ने हमला बोल दिया. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट