गोपालगंज में इंजीनियर लीला देखिए... एक ने ठेकेदार को जिंदा जलाया तो दूसरा खुलेआम ले रहा रिश्वत

1st Bihar Published by: 17 Updated Sat, 31 Aug 2019 07:19:23 PM IST

गोपालगंज में इंजीनियर लीला देखिए... एक ने ठेकेदार को जिंदा जलाया तो दूसरा खुलेआम ले रहा रिश्वत

- फ़ोटो

GOPALGANJ : बिहार में सुशासन के दावे चाहे हर मिनट किये जायें लेकिन हकीकत यही है कि यहां रिश्वत और कमीशनखोरी के लिए चीफ इंजीनियर भी ठेकेदार को ज़िंदा जला देता है. गोपालगंज में इंजीनियर और उसके सहयोगियों की करतूत की कालिख़ से अभी सुशासन ने अपना चेहरा साफ भी नहीं किया होगा कि गोपालगंज के ही एक और इंजीनियर की काली कमाई का मामला सामने आ गया. गोपालगंज में तैनात जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार का खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं. इस इंजीनियर का घूस मांगने वाला वीडियो वायरल है.