GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना यादोपुर थाना के बरई पट्टी गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कारोबारी त्रिलोकी साह अपने पर ही किराना दुकान चलाता था. दुकान पर ही बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची हुई है. खुद मामले की जांच करने के लिए एसडीपीओ नरेश पासवान पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं सका है कि अपराधियों ने क्योंकि गोली मारी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं. वही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.