गोपाल मंडल ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को कहा.. आई लव यू, बोले.. मैं उत्तर बिहार का नेता हूँ

गोपाल मंडल ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को कहा.. आई लव यू, बोले.. मैं उत्तर बिहार का नेता हूँ

BHAGALPUR : पिछले दिनों बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को वसूलीबाज बताते हुए उन पर पैसे लेकर जाने का आरोप लगाने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के सुर अब बदल गए हैं. विधायक गोपाल मंडल को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से इश्क हो गया है. जी हां, अंग्रेजी में गोपाल मंडल तारकेश्वर प्रसाद से आई लव यू कह रहे हैं. तो हिंदी में यह बताना नहीं भूल रहे हैं कि मुझे तारकिशोर प्रसाद से प्यार है. दरअसल जेडीयू नेतृत्व गोपाल मंडल के बयान को लेकर जो नाराजगी जताई. उसके बाद उनके सुर बदले हुए हैं. गोपाल मंडल ने अवतार किशोर प्रसाद को लेकर अपने पहले वाले बयान से यू टर्न ले लिया है.


इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने यह भी कहा है कि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए लाठी गोली चलाते हैं. उनकी जुबान सुधर जाती, अगर उनको कोई मंत्री पद मिल जाता. गोपाल मंडल ने कहा कि वह उत्तर बिहार के नेता हैं. भागलपुर में कौन सांसद जीतेगा और कौन नहीं, यह वही तय करते हैं. इसके अलावा भागलपुर और आसपास के इलाकों में विधायकों का भविष्य भी वही तय करते हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि पार्टी में उनकी बात का पूरा सम्मान है लेकिन अगर उन्हें पद मिल जाता तो कोई धमकी नहीं देता.


इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि अगर वह मंत्री बन गए होते तो उन्हें कोई इस बात की धमकी नहीं देता कि बयानबाजी पर एक्शन लिया जाएगा. पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. गोपाल मंडल ने कहा कि पार्टी मैं उनका कोई गॉडफादर नहीं है, जिसका असर दिखता है.


गोपाल मंडल ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू भाई-भाई है. भाई के बीच हमेशा लाठी नहीं चलती रहती. मैं न तो बीजेपी के दबाव में हूँ. न ही जेडीयू के दबाव में हूँ. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ कोई बैर नहीं है. ये सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में 5 साल तक चलेगी. मैं तेजस्वी का सरकार नहीं बनने दूंगा. विषपान करने के लिए तैयार हूँ.