PATNA : परिवहन विभाग व्यावसायिक और कृषि उपयोग वाले वाहन मालिकों को बड़ी राहत दे सकता है. विभाग सर्वक्षमा योजना के तहत कृषि उपयोग वाले वाहन मालिक और गरीब ई-रिक्शा चालकों को टैक्स में एकमुश्त कर छूट देने की तैयारी कर रहा है.
चुनावी साल में सरकार किसान और गरीब वाहन मालिकों को लक्ष्य बनाकर योजना शुरू करने जा रही है. सरकार की इस पहल से धान और गन्ना का भुगतान पाने वाले किसान एकमुश्त ट्रैक्टर और ट्रॉली का टैक्स जमा कर सकते हैं. इसी तरह वर्तमान में हजारों ई-रिक्शा चालक भी योजना का लाभ लेकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग नवंबर से शुरू सर्व क्षमा योजना की मियाद 12 फरवरी को खत्म होने के बाद फिर से बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है.