1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 05 Mar 2023 10:06:42 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : बिहार में अपराधियों का तांडव दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधि आए दिन लोगों से लूट-पाट, चोरी, हत्या जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से आ रही है। जहां दिनदहाड़े वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है। अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, और उसकी शव जंगल में फेंक दी थी। इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है।
दरअसल, बिहार के नवादा में रूपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर में तब हड़कंप मच गया, जब जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा कि रूपौ थाना क्षेत्र में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई। जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों हत्या युवक की हत्या करने के बाद शव को बेनीपुर गांव के जंगल में फेंक दिया। मृत युवक की पहचान मनसागर पटोरी निवासी अरविंद साव के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। मृतक के हत्या के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।
बता दें कि, इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के समीप पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब को भी बरामद किया है।पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच कर रही है।