बीजेपी विधायक की दबंगई, साइड मिलने में हुई देरी तो ड्राइवर को पीटा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Oct 2019 02:01:57 PM IST

बीजेपी विधायक की दबंगई, साइड मिलने में हुई देरी तो ड्राइवर को पीटा

- फ़ोटो

RANCHI: बीजेपी के गोड्डा से विधायक अमित मंडल और उनके समर्थकों की दबंगई का मामला सामने आया है. एक ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि विधायक का ड्राइवर गलत दिशा से साइड ले रहा था. इसमें देर हुई तो विधायक और उनके समर्थकों ने सड़क पर पिटाई कर दी. यह घटना गोड्डा के धमसायं के पास हुई.

बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी डीपर मार रही थी. जिसके कारण पीड़ित चालक ने पूछा की क्यों मार रहे हो. जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया और विधायक समर्थकों के साथ चले गए.
 
 वही, पथरगामा थानाप्रभारी ने कहा कि डीपर को लेकर विवाद हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले आई. मौके पर मारपीट की कोई घटना नहीं हुई. पीड़ित ड्राइवर बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला है.