DESK: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूर्व सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद गोवा तृणमूल कांग्रेस के नये प्रभारी बनाये गये हैं। टीएमसी के महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस बात का ऐलान किया है। बीते सोमवार गोवा टीएमसी प्रमुख किरण कंडोलकर की पत्नी कविता ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। टीएमसी ने गोवा राज्य समिति के पुनर्गठन का ऐलान कर रखा था। आज पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह लिखा कि पार्टी के माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी के मार्गदर्शन से पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद को तत्काल प्रभाव गोवा तृणमूल कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें शुभकामना देते हैं। वही कविता कंडोलकर के इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद गोवा टीएमसी ने ट्वीट किया कि पार्टी तत्काल प्रभाव से पूरी एआईटीसी गोवा राज्य समिति का पुनर्गठन कर रही है।
हमने तत्काल प्रभाव से संपूर्ण एआईटीसी गोवा राज्य समिति का पुनर्गठन करने का फैसला लिया है। जल्द ही नवगठित समिति की घोषणा की जाएगी। जिसके बाद पूर्व सांसद व पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को गोवा तृणमूल कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया। टीएमसी के महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस बात की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा के बेटे कीर्ति झा आजाद ने राजनीति की शुरुआत बीजेपी से की थी। बीजेपी के बाद वे कांग्रेस में चले गये थे और कुछ दिन पहले ही उन्होंने टीएमसी का दामन थामा था।