PATNA: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज कहा कि अयोध्या में राम मंदिर स्थापना का काम तो पूरा हो गया है. मेरे जैसे लोगों का अब राजनीति से अलविदा लेने का वक्त आ गया है. गिरिराज ने इसको लेकर एक शर्त लगा दी है. गिरिराज ने कहा है कि जब देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून हो जाएगा तो मैं राजनीति से अपने को अलग कर लूंगा.
सीएम बनने की क्षमता मुझमें नहीं
गिरिराज ने कटिहार में कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. जहां तक मेरा सवाल है, मैं मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं हूं, ना तो मुझमें सीएम बनने की काबिलियत है. बता दें कि गिरिराज सिंह के लिए संन्यास की बात करना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी वह कई बार राजनीति से संन्यास लेने की बात कर चुके हैं.
प्रतिमा तोड़े जाने पर केजरीवाल पर साधा निशाना
गिरिराज ने जेएनयू में विवेकानंद की प्रतिमा तोड़े जाने पर अरविंद केजरीवाल निशाना साधा और कहा कि अब कहां है सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी. अब वो जेएनयू के मुद्दे पर चुप क्यों है. चाहे वामपंथी दल हो या फिर कांग्रेस पार्टी हो, आज सबकी जुबान बंद है. विवेकानंद भारत की स्मिता और सांस्कृतिक धरोहर की पहचान है.