गिरिराज सिंह को फिर से मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में जश्न, सड़कों पर की जमकर आतिशबाजी

गिरिराज सिंह को फिर से मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में जश्न, सड़कों पर की जमकर आतिशबाजी

BEGUSARAI: बेगूसराय से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को केंद्र में एक बार फिर से मंत्री बनाए जाने पर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पहले काली मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाई। 


कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने के बाद जिले के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने कहा है कि बेगूसराय में उनके कार्यकाल में काफी काम हुआ है और जो भी बचा हुआ है वह भी इस बार पूरा किया जाएगा। 


उन्होंने नरेंद्र मोदी को अपनी ओर से धन्यवाद दिया है क्योंकि गिरिराज सिंह को तीसरी बार कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किए हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने जा रहे हैं इसको लेकर बेगूसराय के लोगों में काफी खुशी है। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।