PATNA : प्रशासनिक दांवपेच के कारण पटना में रामलीला का आयोजन नहीं होना अब बड़ा सियासी मुद्दा बनता जा रहा है। गिरिराज सिंह के बाद अब बीजेपी सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने भी रामलीला का आयोजन नहीं होने पर नाराजगी जताई है।
सीपी ठाकुर ने पूछा है कि रामलीला अगर भारत में नहीं होगी तो क्या इसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा? बीजेपी सांसद ने कहा है कि पटना में लंबे अरसे से रामलीला का आयोजन होते आया है। आज तक कभी भी दंगे जैसी कोई बात नहीं हुई तो अब क्यों डरा हुआ है?
डॉ ठाकुर ने कहा है कि रामलीला के मंचन पर प्रशासनिक पाबंदी ठीक नहीं है। उन्होंने धर्म पर बंदिश को गलत बताते हुए कहा कि प्रशासन भेदभाव पैदा न करें। आपको बता दें कि पटना में इस साल रामलीला का आयोजन नहीं हो रहा है। दशहरा कमेटी ने पटना के यूथ हॉस्टल में रामलीला के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य कारणों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी। पटना के डीएम पहले ही कह चुके हैं कि रामलीला के आयोजन पर किसी तरह की रोक नहीं है, दशहरा कमेटी चाहे तो कदम कुआं स्थित पुराने आयोजन स्थल पर रामलीला आयोजित कर सकती हैं। अब पटना में रामलीला का आयोजन नहीं होना सियासी महाभारत का कारण बन रहा है।