PATNA: कल खबर आयी थी कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को तलब कर उन्हें विवादित बयान नहीं देने की हिदायत दी है. लेकिन आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहुंचे गिरिराज सिंह फिर से बोले. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में मुसलमानों की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब भी अगर हिन्दू नहीं जागे तो उन्हें बाद में बहुत पछताना पड़ेगा.
मेरठ में धर्म संवाद में बोले गिरिराज सिंह
मेरठ में आज सांस्कृतिक गौरव संस्थान और संस्कार भारती ने धर्म संवाद का आयोजन किया था. धर्म संवाद के मुख्य अतिथि गिरिराज सिंह थे. उन्होंने सभा में कहा हिन्दू धर्म के संतों को अपने मतो से बाहर निकल कर हिन्दूओं को जगाना होगा. कुछ लोग देश तोड़ने की साजिश रच रहे हैं. इस देश को बचाना हिन्दू समाज की जिम्मेवारी है. देश को तोड़ने की साजिश रच रहे लोगों से मुकाबला करने के लिए हिन्दू युवाओं को आगे आना होगा. CAA के विरोध के बहाने हो रही गोलबंदी हिन्दू विरोधी है. अगर भी हिन्दू युवा नहीं जागे तो उन्हें भविष्य में बहुत पछताना पड़ेगा.
लगातार बढ़ रही मुसलमानों की आबादी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ रही है. देश के बंटवारे के वक्त मुसलमानों की आबादी बहुत कम थी. लेकिन हर साल उनकी जनसंख्या में वृद्धि होती जा रही है. अब वक्त आ गया है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कड़ा कानून बनाया जाये.
नेहरू पर भी बरसे गिरिराज
इससे पहले गिरिराज सिंह ने मेरठ जिला सहकारी बैंक के भवन का लोकार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि नेहरू अगर और ज्यादा वक्त तक देश के प्रधानमंत्री रहते तो देश की हालत और खराब होती. नेहरू पशुपालन के विरोधी थे लिहाजा उनके कार्यकाल में देश में पशुपालन को कोई बढ़ावा नहीं दिया गया. गिरिराज के साथ मेरठ से बीजेपी सांसद राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे.