संन्यास की बात से गिरिराज का यू-टर्न, कहा - कई लोगों को संन्यास दिलाने के बाद ही राजनीति को अलविदा कहूंगा

संन्यास की बात से गिरिराज का यू-टर्न, कहा - कई लोगों को संन्यास दिलाने के बाद ही राजनीति को अलविदा कहूंगा

PATNA : 24 घंटे पहले राजनीति से संन्यास का एलान करने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब यू-टर्न लेते हुए बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि वह राजनीति से सन्यास लेने के पहले कई लोगों को संन्यास दिलवाना चाहते हैं। गिरिराज सिंह ने अपने इस बयान से विरोधियों पर फिर से हमला बोला है। 


गिरिराज सिंह ने कहा है कि वह पुर के संन्यास के पहले कई लोगों को राजनीति से संन्यास दिलाने की मंशा रखते हैं। आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह सब कुछ कर दिया है जिसे सोचकर मैं राजनीति में आया था अब ऐसा कोई काम बचा नहीं लिहाजा मैं राजनीति से संन्यास लेना चाहता हूं। 


अपने संन्यास की बात पर गिरिराज सिंह ने अब यह नई कंडीशन रख दी है। 2020 में एनडीए का चुनावी चेहरा कौन होगा इस सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने फिलहाल यह कहते हुए चुप्पी साध ली है कि इस पर वह अभी कुछ नहीं कह सकते। हालांकि गिलास सिंह ने यह दावा जरूर किया है कि उपचुनाव में एनडीए को सभी सीटों पर जीत हासिल होगी