शराब के नशे में चाचा ने भतीजे की हत्या, लोगों ने आरोपी की भी पीट-पीटकर ले ली जान

1st Bihar Published by: Updated Wed, 16 Oct 2019 02:41:22 PM IST

शराब के नशे में चाचा ने भतीजे की हत्या, लोगों ने आरोपी की भी पीट-पीटकर ले ली जान

- फ़ोटो

RANCHI: शराब के नशे में चाचा ने अपने भतीजे की ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हत्या करने के दौरान लोगों ने आरोपी चाचा को देख लिया और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. इलाज के दौरान आरोपी की भी मौत हो गई. घटना गिरिडीह जिले के अमतरो के घोसी गांव की है.

शराब के नशे में रोज करता था झगड़ा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी दिलचंद राजवार मंगलवार की रात शराब के नशे में घर पहुंचा था. वह बच्चे की मां से खाना मांगा. जब बच्चे की मां ने देने से माना किया तो गुस्से में वह चला गया. आरोपी की हरकत के कारण उसकी पत्नी भी छोड़कर चली गई है.  

पैसा देने का लालच देकर ले गया जंगल

भाभी से बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने भतीजे को 2 रुपए देने का लालच देकर जंगल में ले गया और जंगल में ही बच्चे की हत्या कर दी. इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी को हत्या करते देख लिया और इसकी जाानकारी बच्चे की मां को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.