गिरफ्त में आया शराब का बड़ा सप्लायर, दूसरे राज्यों से बिहार भेजता था शराब की बड़ी खेप, SIT ने झारखंड से दबोचा

गिरफ्त में आया शराब का बड़ा सप्लायर, दूसरे राज्यों से बिहार भेजता था शराब की बड़ी खेप, SIT ने झारखंड से दबोचा

NAWADA : खबर नवादा से आ रही है, जहां पुलिस ने बिहार के एक बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस की विशेष टीम ने शराब माफिया संजय यादव को झारखंड के तिलैया से गिरफ्तार किया है। बिहार के विभिन्न थानों में संजय यादव के खिलाफ 42 मामले दर्ज हैं। संजय यादव की गिरफ्तारी को नवादा पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।


जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर नवादा एसपी सायली धूरत सावलाराम ने एक टीम के गठन किया। अकबरपुर थाना के एसएचओ और रजौली एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस ने शराब माफिया संजय यादव को झुमरी तिलैया से धर दबोचा। संजय यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम उसे अपने साथ नवादा ले आई, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।


नवादा एसपी सायली धूरत सावलाराम ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि झारखंड के झुमरी तिलैया निवासी संजय यादव बिहार के विभिन्न जिलों में शराब भेजने का काम करता जाता था। संजय यादव का लिंक बिहार के अलावे कई अन्य राज्यों से भी है, जहां से वह बिहार में शराब की खेप भिजवाने का काम करता है। पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार संजय यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


नवादा एसपी बताया कि इलाके में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई थी। तिलैया निवासी संजय यादव द्वारा शराब भेजे जाने की बात सामने आयी थी। इसके बाद से ही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही थी। इस बीच झारखंड के तिलैया के भानेखाप जंगल से गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया।