SAMASTIPUR : सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना में धांधली का खेल सामने आया है. विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ एक समस्तीपुर जिले से मुखिया को अरेस्ट किया है. जो सात निश्चय योजना के काम के लिए रिश्वत वसूल रहा था. इस दौरान निगरानी विभाग की टीम ने घूस की रकम सहित मुखिया को अरेस्ट कर लिया.
घटना समस्तीपुर जिले के पटौरी पंचायत की है. जहां पटौरी के मुखिया को निगरानी विभाग की टीम ने 1 लाख 16 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया. निगरानी विभाग के मुताबिक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पटौरी पंचायत का मुखिया जवाहर चौधरी रिश्वत की मांग कर रहा है. टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी मुखिया को 1 लाख 16 हजार रुपए घूस लेते हुए दबोच लिया.
निगरानी की टीम आरोपी मुखिया जवाहर चौधरी को लेकर पटना आई है. डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम में टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत काम कराने के लिए मुखिया द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत संबंधित वार्ड सदस्य ने की थी. जिसके बाद टीम ने सबूत के साथ मुखिया को दबोचने की योजना बनाई थी.