PATNA : पटना जिले में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर कृषि समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है. कृषि समन्वयक नीरज कुमार नीलेश को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. कृषि समन्वयक एक किसान से फसल क्षति मुआवजे का भुगतान करने के लिए 10 हजार की रिश्वत ले रहा था.
बख्तियारपुर स्थित कृषि भवन से निगरानी की टीम ने घूसखोर कृषि समन्वयक को गिरफ्तार किया है. बख्तियारपुर के हटिया निवासी किसान राहुल कुमार से फसल क्षति मुआवजे के एवज में कृषि समन्वयक नजराना वसूल रहा था, इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि निगरानी को किसान ने बताया कि कृषि समन्वयक एक किसान से फसल क्षति मुआवजे के लिए 10 हजार का नजराना मांग रहा है. जिसके बाद निगरानी ने जाल बिझाते हुए कृषि समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया.