घूसखोर एक्साइज अधीक्षक गिरफ्तार, इलाइची कारोबारी से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा

घूसखोर एक्साइज अधीक्षक गिरफ्तार, इलाइची कारोबारी से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा

MOTIHARI: बिहार में घूस लेने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि विजिलेंस की टीम आए दिन छापेमारी कर रही है और घूसखोर को पकड़ रही है। दूसरों पर हो रहे कार्रवाई को देखकर भी लोग सबक नहीं ले रहे है और चंद पैसों की लालच में सलाखों के पीछे जाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी बिहार में एक घूसखोर पकड़ा गया है। इस बार सेंट्रल एक्साइज का अधीक्षक निगरानी के हत्थे चढ़ा है। 


पटना से मोतिहारी आई विजिलेंस की टीम ने सेंट्रल एक्साइज के अधीक्षक को इलायची के कारोबारी से 60 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए एक्साइज अधीक्षक की पहचान संजय सिंह के रुप में हुई है। बताया जाता है कि इलाइची का कारोबार करने वाले से अधीक्षक घूस की रकम मांग रहा था। 


परेशान इलाइची कारोबारी ने इस बात की शिकायत निगरानी से की थी। रिश्वत लेने की शिकायत मिलते ही निगरानी ने छापेमारी की। निगरानी की टीम ने अधिकारी को घूस की रकम लेते रंगे हाथों दबोचा। अधीक्षक को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम मोतिहारी से रवाना हो गयी है। फिलहाल आगे की कार्रवाई में विजिलेंस की टीम जुट गयी है।