DESK: घूस लेने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन रिश्वतखोर पकड़े जा रहे है इससे भी ये लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला झारखंड के लोहरदगा से निकलकर आ रही है जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक घूसखोर को रंगेहाथ घूस लेते दबोचा है। इस बार आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ACB के हत्थे चढ़ा है।
रांची से आई एंटी करप्शन ब्यूरो ने 15 हजार रुपये घूस लेते आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार को लोहरदगा के रेलवे साइडिंग स्थित वरदान हॉस्पिटल से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही वरदान हॉस्पिटल के मालिक के छोटे भाई अविराज राणा को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि कुएं में डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी थी।
जिसका मुआवजा लेने के लिए पीड़ित दफ्तर का चक्कर लगा रहा था लेकिन मुआवजा नहीं मिला। तब आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने मुआवजा दिलाए जाने की बात कही लेकिन इसके लिए पीड़ित को 50 हजार रुपये का प्रबंध करने को कहा। इस बात की शिकायत पीड़ित ने एसीबी से कर दी और आज 15 हजार रूपया देने पीड़ित गया हुआ था तभी एसीबी ने रंगेहाथ आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को घूस लेते पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। थोड़ी देर में अपने साथ रांची लेकर एसीबी की टीम जाएगी। फिर रांची में भी पूछताछ की जाएगी।