MADHEPURA : इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
मामला मधेपुरा के मुरलीगंज की है, जहां निगरानी की टीम ने घूसखोर इंजीनियर अभिषेक आनंद को 30 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
खबर के मुताबिक जूनियर इंजीनियर अभिषेक आनंद मापी पुस्त तैयार करने के लिए 28 हजार रुपये और मुखिया से 50 हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे. जिसकी जानकारी मिलने के बाद निगरानी की टीम ने के प्लान के तहत 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इंजीनियर को मुरलीगंज स्थित उनके आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.