घूसखोर आवास सहायक अरेस्ट, निगरानी ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

घूसखोर आवास सहायक अरेस्ट, निगरानी ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

NALANDA : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने एक और घूसखोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

घटना नालंदा के थरथरी प्रखंड के अमेरा पंचायत की है, जहां निगरानी की टीम ने 10 हज़ार रुपये घुस लेते हुए प्रधानमंत्री आवास सहायक विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. विकास को प्रखंड कार्यालय थरथरी से गिरफ्तार किया गया है. 

खबर के मुताबिक निगरानी को यह गुप्त सूचना मिली कि प्रधानमंत्री आवास सहायक विकास कुमार आवास के लिए सरकार की तरफ से दिए जाने वाली राशि के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद निगरानी ने एक जाल बिछा कर विकास को बुधवार को प्रखंड कार्यालय के बाहर से गेट से अरेस्ट कर लिया गया. 

विकास निगरानी की टीम के हाथ चढ़ते ही खुद को निर्दोष बताने लगा, पर निगरानी की टीम ने उसके पास से घूस की रकम 10 हजार बरामद कर ली. विकास को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उन्हें पटना ले गई. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.