1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Aug 2022 03:20:42 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA: बिहार के बगहा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पति को पाने के लिए जिस पत्नी ने घर से बगावत की, उसकी ही हत्या कर दी गई। अनिता और अनिल ने साल 2019 में लव मैरिज की थी। अनिल के प्यार में पागल हुए अनिता ने अपने ही मां-बाप का साथ छोड़ दिया था और उसने अनिल से शादी कर ली थी।
मामला बगहा का है, जहां शादी के बाद अनिता से दहेज की मांग की जाने लगी। दहेज़ के लिए मना करने पर उसके साथ लगातार मारपीट की जाने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि शनिवार की रात उसकी हत्या कर दी गई। घटना बगहा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ला वार्ड संख्या 26 की है। यहां के रहने वाले छोटेलाल चौधरी के बेटे अनिल चौधरी की पत्नी अनिता देवी की संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है। मृतका के पिता का कहना है कि दहेज़ के लिए उसकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने महिला के ससुर छोटेलाल चौधरी, पति अनिल चौधरी और सास चिंता देवी पर गंभीर आरोप लगाया है।
घटना को लेकर मृतका के पिता सुभाष चौधरी ने बताया कि मेरी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। वे हमसे लगातार 3 लाख रुपये मांग रहे थे, जिसका मैं विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर मेरी बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।