ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

घरवाली-बाहरवाली: चार दिनों में दो शादियां, पहला अरेंज, दूसरा लव, 15 दिनों का शिफ्ट लगा कर रहा था ये काम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Apr 2023 01:02:46 PM IST

 घरवाली-बाहरवाली: चार दिनों में दो शादियां, पहला अरेंज, दूसरा लव, 15 दिनों का शिफ्ट लगा कर रहा था ये काम

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से  एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। जहां एक युवक ने चार दिन में दो शादी की है। युवक ने पहली शादी अपने मां- बाप और परिवार वालों की पसंद से यानि अरेंज मैरज तो दूसरी शादी खुद की पसंद यानी लव मैरज की है। सबसे बड़ी बात है कि युवक ने अपनी दोनों पत्नी को एकदूसरे से महज महज दो किमी की एक साल तक रखा बाबजूद इसके इनलोगों को इस बात की भनक नहीं लगी कि यह दो शादी कर रखा है। यह यवक पेशे के एक टेंट कारोबारी बताया जा रहा है। 



दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामुचक का है। यहां युवक विकास कुमार ने पिछले साल 25 अप्रैल को सकरा थाना के विद्याझांप की पुष्पा कुमारी से शादी की। इससे पहले इस युवक का दूसरी लड़की के साथ संबंध था लेकिन युवक ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। सबसे बड़ी बात है कि, प्रेमिका से जब इसके ऊपर शादी करने का दवाब दिया तो युवक ने पहली शादी के चार दिन बाद ही उसने प्रेमिका से भी शादी कर ली। इसके साथ ही वह प्रेमिका को अपने घर दामूचक से दो किमी दूर अघोरिया बाजार के आसपास अलग किराए के मकान में रखा। इसके साथ ही युवक 15 दिनों का खुद से एक शिफ्ट तैयार कर लिया। इसी बीच पहली पत्नी को उसपर शक हुआ तो उसने जब ममाले की जांच की तो शक सच्चाई में बदल गई। 



वहीं, अब पहली पत्नी से इस मामले को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाने में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले में आईओ राखी कुमारी ने बताया की युवक से पूछताछ की गई है। पूछताछ में युवक ने कहा था की उसकी मुलाकात इलाके की ही एक युवती से 1 साल पहले हुई थी। उससे वह प्रेम करना लगा था। इसी बीच परिवार ने दूसरे जगह शादी तय की। 



युवक की पहली पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि पिछले साल 25 अप्रैल को उसकी शादी दामुचक निवासी विकास पासवान के साथ हुई थी। शादी में 2.57 लाख नकद समेत सोने की चेन, गहने समेत अन्य सामान उपहार में दिया गया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। पति के व्यवहार पर उसे शक होने लगा। जानकारी मिली कि उसने दूसरी युवती से शादी कर ली है। कुछ ही दिनों में मकान बदल लेता था।



इधर, इस मामले को लेकर विकास ने बताया की की इलाके के ही स्कूल में युवती साथ पढ़ती थी। वहां से दोनो की दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार परवान चढ़ने लगा। इस बीच विकास के घरवालों ने उसकी सादी पुष्पा से करा दी। हालांकि, शादी के बाद भी प्रेमिका से उसने संबंध बनाए रखा। चार दिन बाद उससे भी शादी रचा ली। काम के बहाने निकलकर दूसरी पत्नी के साथ रहता था।