BHAGALPUR: कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो तो उसे मिलाने के लिए खुदा भी कोई कसर नहीं छोड़ता। अनोखी प्रेम कहानी की खबर भागलपुर जिले से है, जहां प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए दिल्ली से भागकर बिहार के भागलपुर आ गई। यहां ग्रामीणों ने भी दोनों को जन्म-जन्म के लिए एक कर दिया। दरअसल, प्रेमिका ने अपने परिजनों से शादी की बात की थी लेकिन उन्होंने इस रिश्ते को इनकार कर दिया था।
परिजनों को मनाने में असमर्थ हुई तो प्रेमिका खुद दिल्ली से भागलपुर आ गई। मामलाअकबरनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव का है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान मंदिर में प्रेमी जोड़े ने शादी रचा लिया। शादी रचाने के दौरान लोगो की भीड़ जमी रही। लोगों ने बताया कि अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमिका दिल्ली से भागकर प्रेमी के घर मानिकपुर आ गई। गांव आने के बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी के परिजनों से शादी करने की बात कही। दोनो के घरवालों ने इस प्यार को मानने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दोनों में बात नही बनी तो दोनों घर से भागकर अकबरनगर पहुंचे गए।
अकबरनगर पहुंचने के बाद दोनों के प्यार और शादी का ड्रामा होने के बाद ग्रामीणों ने दोनों के प्यार को देखकर गांव के हनुमान मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी करा दी। ये शादी काफी साधारण तरीके से कराई गई। शादी के दौरान आसपास के लोगो की भीड़ जुटी रही।