GOPALGANJ : बिहार में चुनाव के समय आपराधिक गतिविधियां और भी ज्यादा तेज हो गई है. ताजा मामला गोपालगंज जिले के मीरगंज के कवलहाता गांव का है जहां अपने घर के दरवाजे पर सो रहे किसान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
मामले संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक किसान का कुछ लोगों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और इसी को लेकर अपराधियों ने उनकी हत्या की कर डाली.
वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.