Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता
SAHARSA/GAYA/MOTIHARI: सहरसा पुलिस ने 184 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पिकअप और बाईक भी जब्त किया गया है। वही तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब का सेवन, निमार्ण, बिकी भण्डारण एवं परिवहन को रोकने के लिए शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस विशेष सर्च अभियान चला रही है। इसी क्रम में सदर थाने के पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सफेद रंग की पिकअप वैन और एक बाइक को पकड़ा गया। जिसमें विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया।
पुलिस ने तीन शराब तस्करों को पकड़ा और पिकअप की तलाशी ली तो उसमें रखे ROYAL STAGE का 06 कार्टून कुल मात्रा 54 ली० एवं IMPERIAL BLUE का 15 कार्टून कुल मात्रा-130.500 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब की मात्रा कुल 184.500 लीटर, 01 पिकअप, 03 मोबाईल और 01 मोटरसाईकिल जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम व पता दिलखुश कुमार, पे० - दुखा साह, सा० - गंगजला, वार्ड नं0 - 15 थाना व जिला - सहरसा, बब्लु शर्मा, पे० - गणेशी शर्मा, प्रमोद शर्मा पे० - महादेव शर्मा दोनों सा० - समेली वार्ड नं0 - 16 थाना - कुरसैला, जिला - कटिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वही गया में भी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की है जहां से शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी है। 50 लाख रुपए के देशी विदेशी अवैध शराब को गया पुलिस ने बरामद किया है। गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी स्थित बम बाबा पहाड़ी के गुफा में पुलिस ने छापेमारी कर 300 लीटर बीयर दो पेटी में रखी15 बोतल विदेशी शराब और दो बोरी से 170 लीटर महुआ अवैध शराब बरामद किया है। डीएसपी टू धर्मेंद्र भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब व्यवसाय बद्री पासवान और ज्योति पासवान द्वारा बम बाबा पहाड़ी के गुफा में बड़े पैमाने पर अवैध शराब रखकर बिक्री किया जा रहा है।
यहीं से एजेंट के माध्यम से अवैध शराब की ट्रैफिकिंग की जा रही थी। दोनों का इलाके में इतना खौफ था कि डर से कोई भी कुछ नहीं बोलता था। बद्री पासवान और ज्योति पासवान रेलवे स्टेशन के आसपास के होटल में शराब पहुंचाने और लॉटरी खिलाने हथियार सप्लाई की धंधे से जुड़ा है। बरामद शराब की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है। वही 2 दिन पूर्व दोनों हाथ में हथियार लहराते नजर आए थे। दोनों का वीडियो वायरल भी हुआ था लेकिन बद्री पासवान और ज्योति पासवान फिलहाल पुलिस के चंगुल से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों की संपत्ति की जांच की जा रही है और सीसीए लगाने की अनुशंसा की जा रही है।
जबकि मोतिहारी में किराना दुकान के आड़ में गांजा की तस्करी होता था। यहां से जिले भर में गांजा की सप्लाई की जाती थी। इस बात की गुप्त सूचना एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली थी। जिसके बाद उन्होंने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई और पुलिस टीम को बड़कागांव के ठीकहा में छापेमारी के लिए भेजा। जहां से छापेमारी के दौरान 320 किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त नगर पंचायत के फुलवार निवासी श्रीरामपुरी है। बरामद गांजा सत्तर लाख का बताया जा रहा है। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि गांजा तस्कर की पहचान कर ली गयी है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
वही अरवल पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर अरवल जिले के कलेर थाने के पुलिस ने वाहन जांच के दौरान NH 139 से वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है|इस सबंध में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि विशेष अभियान के तहत NH 139 पर कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार के द्वारा आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से चलकर आ रही एक टाटा 12 चक्का ट्रक जिसका रजि० नं० HR67B 7382 आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया।
पुलिस बल को देख कर वाहन का चालक गाड़ी तेज कर भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा कर अमीरबिगहा के समीप ट्रक को जप्त किया गया| ट्रक को पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में ट्रक में खाद के 180बोरा के नीचे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाया दिखाई दिया तब पश्चात पुलिस द्वारा जप्त कर थाना परिसर लाई गई जहां शराब की गिनती कि गई तो 273 कार्टून में कुल 2541 लीटर विदेशी शराब पाया गया|
इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-111/2024, दिनांक-27.08.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि०2018 अंकित किया गया है | गिरफ्तार वाहन चालक जितेन्द्र, पिता-जगत सिंह, जिला-रोहतक, राज्य-हरियाणा एवं उप चालक प्रवीण,पिता संदीप, जिला-रोहतक, राज्य-हरियाणा का रहने वाला बताया जाता है| इस छापेमारी दल मे कलेर थाना अधयक्ष अविनाश कुमार, पु०अ०नि० दिलीप कुमार पासवान, सि० गुलाम मुस्तफा, सि० विपिन कुमार शामिल थे|