गया में विदेशी पर्यटकों ने पूजा सामग्री का किया वितरण

गया में विदेशी पर्यटकों ने पूजा सामग्री का किया वितरण

GAYA: बोधगया में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर विदेश से आये पर्यटक भी सेवा भाव से आगे आयी और बोधगया में छठ घाट की ओर जाने वाली सड़कों पर अर्घ्य देने जा रही छठव्रती में पूजा सामग्री का किया.

बोधगया से घाटों की तरफ जाने वाली रास्तों पर सुबह से ही पूजा सामग्री का वितरण करती दिखी. विदेश से आये विदेशी पर्यटक ने बताया की छठ महान पर्व है इसलिए हमलोग रास्ते में पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री का वितरण कर रहे है.

भारत में खासकर बिहार के लोग इस महापर्व के प्रति लोगों की आस्था है. जिसमें भगवान सूर्य की पूजा आराधना करते है जिसकी वजह से हमलोग ,जीव-जंतु, वन्यप्राणी, पेड़ पौधे आदि सभी धरती पर है. यह पर्व काफी महत्वपूर्ण है.