GAYA : एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. इस घटना के बारे में जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल एक पति ने महज इस बात पर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की कि उसकी पत्नी उससे झगड़ने के बाद मायके चली गई. पत्नी के नहीं आने पर पति ने गर्दन काटकर अपनी जान देने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना गया जिले मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां रूठकर पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने अपनी गर्दन काटकर जान देने की कोशिश की. उसने किसी धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली, जिसके कारण वह लहूलुहान होकर गया के मानपुर ओवरब्रिज पर गिर गया. एक राहगीर ने जब उसे देखा तो उसने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी कि एक शख्स सड़क पर तड़प रहा है और उसके गर्दन से खून निकल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी शख्स को GPN अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि जख्मी युवक का नाम शैलेश मांझी है. उसकी पत्नी खिजरसराय थाना क्षेत्र के कुड़वा अपने मायके चली गई है और यह बोल कर गई है कि वह कभी नहीं लौटेगी. इसी मामूली सी बात को लेकर उसने अपनी गर्दन काटकर जान देने की कोशिश की.
उधर दूसरी ओर जख्मी शैलेश की पत्नी ने बताया कि वह गर्भवती है और डिलीवरी कराने के लिए अपने मायके कुड़वा गांव आई है. उसने पुलिस को बताया कि मायके आने से पहले ससुराल में शैलेश के साथ उसका था. पुलिस के मुताबिक जख्मी शैलेश गया जिले के मानपुर स्थित मुसहर टोली का रहने वाला है.