गैस लीक होने से 5 लोग बुरी तरह झुलसे, 3 की मौत के बाद अधिकारियों को बनाया बंधक

गैस लीक होने से 5 लोग बुरी तरह झुलसे, 3 की मौत के बाद अधिकारियों को बनाया बंधक

VAISHALI: सिलेंडर लीक होने से लगी आग में एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गये। आनन-फानन में घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख सभी को पटना रेफर कर दिया। घटना 28 सितंबर की है जो चेहराकलां में हुई थी। 


घटना के 6 दिन के भीतर ही एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। तीन लोगों की मौत से गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस और अधिकारियों को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के बाद किसी ने सुध नहीं ली। ना ही घायलों की कोई मदद ही की गयी।


आक्रोशित लोग अधिकारी को यह कहते नजर आए कि यदि अभी आने की जगह पहले आए होते तो शायद तीनों की जान बच जाती। घटना के बाद ना तो पुलिस ने जानकारी ली और ना ही अधिकारियों ने ही किसी की सुध ली। इसी बात से लोग गुस्साएं हुए थे और अधिकारी को देखते ही भड़क गये। उचित मुआवजे का आश्वासन देने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।