ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

गर्मी की वजह से बंद हुए राजधानी के सभी कोचिंग : पटना DM ने जारी किया आदेश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Jun 2024 01:02:08 PM IST

गर्मी की वजह से बंद हुए राजधानी के सभी कोचिंग : पटना DM ने जारी किया आदेश

- फ़ोटो

PATNA : इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल हैं। घर से बहर निकलना भी मुहाल हो गया है। राज्य में अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर कई जिलों में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आम लोगों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।


इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के स्कूल, कोचिंग संस्थान और कॉलेजों में छात्रों का बुरा हाल है। ऐसे में बिहार सरकार ने सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र को 15 जून तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। पटना के डीएम ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जिले में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना दी गयी है। लिहाजा शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी स्कूल को 11 से 15 जून तक बंद किया गया है।


ऐसे में अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के आलोक में उष्ण लहर के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए पटना जिला अन्तर्गत सभी कोचिंग संस्थानों की शैक्षणिक गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। कोचिंग संस्थान उक्त अवधि में अपने कार्यालय कार्यों को कर सकते हैं और इस दौरान ऑनलाईन माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा। यह आदेश दिनांक 13.06.2024 से लागू होगा एवं दिनांक 15.06.2024 तक प्रभावी रहेगा।


उधर, मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बुधवार को राज्य के कई स्थानों पर दिन के तापमान के 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने से राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। जिसे देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना सुनिश्चित करें। बिहार में अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण कई छात्रों के स्कूल में ही बेहोश होने की खबरों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।