वज्रपात की चपेट में आने से एक ही गांव के 8 मजदूरों की मौत

1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 12 Sep 2019 03:58:48 PM IST

वज्रपात की चपेट में आने से एक ही गांव के 8 मजदूरों की मौत

- फ़ोटो

GARHWA: बड़ी खबर गढ़वा से है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से 8 मजदूर की मौत हो गई है, वहीं इस घटना में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, घटना जिले के मझियांव थाना इलाके के लोहागारा गांव की है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे 8 मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि ये सभी लोग खेत में काम कर रहे थे तभी बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के निचे छिप गए.तभी पेड़ पर ठनका गिरा और सभी मजदूर की झुलसकर मौत हो गई. सभी मृतक लोहागारा गांव के रहने वाले थे.