गांव की महिला से मोबाइल पर बात करने की मिली सजा, पोल में बांधकर पीट-पीटकर युवक की निर्मम हत्या

गांव की महिला से मोबाइल पर बात करने की मिली सजा, पोल में बांधकर पीट-पीटकर युवक की निर्मम हत्या

MUNGER: गांव की महिला से मोबाइल पर बात करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिला से बात करने के चक्कर में उसे अपनी जान गंवानी पड़ गयी। युवक को पिलर में बांधकर इस कदर पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की पोल में बांधकर पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जहां पिलर में बांधकर इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। अहले सुबह इस बात की जानकारी आस-पास के लोगों को हुई। जिसके बाद लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अभिनंदन सिंह उर्फ सेंपू कुमार के रूप में हुई है जो बहिरा गालिमपुर निवासी भीम सिंह का पुत्र है। 


बताया जाता है मृतक गर्भु स्थान स्थित अपने आवास पर रहता था। घटनास्थल से पुलिस ने महिला की टूटी चूड़ियां बरामदगी की है। मृतक के भाई सतीश कुमार सिंह ने बताया की सेंपु का गांव के सनोज मंडल की पत्नी से मोबाइल पर बात करता था। एक माह पूर्व सनोज मंडल और बबलू मंडल ने धमकी दिया था कि अपने भाई को समेट लो। मृतक के भाई ने दोनों पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया की सूचना मिली की एक व्यक्ति की हत्या कर पोल से बांध दिया गया है जिसके बाद हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर कुछ समान बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है मामले की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर असपताल भेजा गया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।