1st Bihar Published by: Updated Wed, 16 Jun 2021 10:24:11 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वह डिप्रेशन में थी. युवती द्वारा ख़ुदकुशी कर लेने की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पूरे इलाके मटमै सन्नाटा पसरा हुआ है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना पीरपैंती के एकचारी दियारा के एक गांव का है. मृतका की उम्र 14 साल बताई जा रही है. परिजनों के मुताबिक, कुछ महीने पहले उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई थी जिसके बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगी थी. सुबह पांच बजे जब उसकी छोटी बहन शौचालय गई तो देखा कि बड़ी बहन का शव फंदे से झूल रहा था. छोटी बहन के शोर करने पर उसकी मां और परिजन मौके पर पहुंचे और नाबालिग लड़की को फंदे से उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर एकचारी दियारा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन किशोरी के डिप्रेशन में होने के कारण आत्महत्या की बात कह रहे हैं. फिर भी पुलिस अन्य बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.