गंगा में स्नान करने के दौरान तीन लोग डूबे, दो को ग्रामीणों ने बचाया एक की मौत

गंगा में स्नान करने के दौरान तीन लोग डूबे, दो को ग्रामीणों ने बचाया एक की मौत

BHAGALPUR: खबर भागलपुर की है, जहां सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट में लगातार डुबने से मौत की घटना सामने आ रही है। लेकिन प्रशासन को इस बात की खबर तक नहीं है। जहां बीते दिन भी एक बच्चे और एक महिला की गंगा में डूबने से मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर आज सुबह लगभग 8 बजे एक अन्य महिला की डूबने से मौत हो गई है। 


बताया जाता है कि महिला खुशी कुमारी देवघर के जटाहि गांव की रहने वाली है। जिसकी पिछले महीने 22अप्रैल को शादी हुई थी। जो परिजन के साथ गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुची थी। गंगा में गेहरा गढ्ढा होने के कारण एक ही परिवार के तीन लोग डुबने लगे तभी स्थानीय लोगों कि मदत से दो लोगों को बचा लिया गया। लेकिन खुशी कुमारी पर स्थानीय लोगों कि नजर नहीं पड़ी और वो डुब गई। मृतका के भाई ने बताया कि प्रशासन को इस घटना के तुरंत बाद ही सुचना दे दी थी, लेकिन एक घटना हो गया है अभी तक शव का कुछ पता नहीं चला है। 


वहीं, कल हुई घटना में डूबी महिला के भाई ने बताया की वह भी आज अपनी बहन के शव को ढूंढने के लिए आये हुए है पर पुलिस न फोन उठाती है न ही कोई जवाब देती है। प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि यहां हर समय एसडीआरएफ टीम कि नियुक्ति किया जाए। गंगा घाट में बेरिकेटिंग और बैनर पोस्टर टियुब लगाया जाए। जिससे लोग डुबने से बच जाए। वहीं घंटों बाद घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव कि खोजबीन में जुट गई है।