1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Nov 2021 07:06:05 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : गांधी मैदान ब्लास्ट केस में आज फैसले का दिन है। पटना की एनआईए को आज 9 दोषियों को सजा सुनाने वाली है। गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में सजा के बिंदु पर पटना एनआईए कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। कोर्ट ने 27 अक्टूबर को मामले में 9 आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में दोषी करार दिया था। एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट में सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी। गांधी मैदान और पटना जंक्शन पर सीरियल बम ब्लास्ट 27 अक्टूबर 2013 को हुआ था। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 89 लोग घायल हुए थे।
8 साल बाद इस मामले में फैसला आया है। मुख्य छह आरोपित को देशद्रोह, आपराधिक साजिश, हत्या, हत्या का प्रयास, यूएपीए एक्ट की धारा में दोषी करार दिया है। अन्य तीन दोषी पाए गए हैं। एक को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया है, जिन्हें दोषी करार दिया गया है, > उसमें इम्तियाज अंसारी, हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, नोमान अंसारी, मुजीबुल्लाह अंसारी, उमर सिद्दकी, अजहरुद्दीन, अहमद हुसैन, फिरोज असलम और इफ्तेखर आलम शामिल है। एनआईए ने इस कांड में 187 अभियोजन गवाह पेश किए थे।
गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट केस में आज दोषियों को कोर्ट क्या सजा सुनाती है इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। आपको बता दें कि साल 2013 में हुए इस सीरियल बम ब्लास्ट के बाद एनआईए को जांच का जिम्मा मिला था। एनआईए ने इस मामले में चार्जशीट दायर करते हुए 10 लोगों को आरोपी बनाया था कोर्ट की तरफ से दोषी करार दिए गए। दोषी करार दिए गए 9 लोग फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद हैं।