गंडक नदी में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, ग्रामीणों ने दो को बचाया, 2 लापता

गंडक नदी में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, ग्रामीणों ने दो को बचाया, 2 लापता

WEST CHAMPARAN : बड़ी खबर बगहा के शास्त्री नगर की है, जहां गंडक नदी में नहाने गए चार बच्चे डूब गए. तभी आसपास रहे ग्रामीणों की नगर डूब रहे बच्चे पर पड़ी और उन्होंने दो बच्चों का सफल रेस्क्यू कर लिया, वहीं दो बच्चे लापता हैं.

नदी से रेस्कयू किए गए दोनों बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.  लेकिन दो बच्चे गंडक नदी में अभी भी लापता है, जिनकी तलाश स्थानीय ग्रामीण और गोताखोर कर रहे हैं.

खबर मिलने तक एसडीआरएफ की टीम नहीं मौके पर नहीं पहुंची है.  जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. लापता बच्चों की पहचान अभिषेक राज और अंशु राज के रुप में की गई है .

घटना के कई घंटों बाद बगहा के सीओ गंडक नदी तट पर पहुंचे हैं.  लेकिन अभी तक नदी में लापता बच्चों का आता पता नहीं चल पाया है. वही गंडक नदी से निकाले गए दो बच्चे इमरान अंसारी और सूरज कुमार खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.