गंगा नदी में उफान: पानी में डूबा श्मशान घाट, शव जलाना हुआ बंद

गंगा नदी में उफान: पानी में डूबा श्मशान घाट, शव जलाना हुआ बंद

PATNA : गंगा नदी इन दिनों काफी उफान पर है। ऐसे में नदी में उफान आने की वजह से राजधानी पटना के लगभग सभी घाट लबालब हो गए हैं। ऐसे में गुलबी घाट स्थित श्मशान के पानी में डूब जाने से नीचे की ओर लकड़ी जलाकर शवों का अंतिम संस्कार बंद हो गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से इस घाट का निचला हिस्सा पूरी तरह डूब गया है। 


वहीं,विद्युत शवदाह गृह का काम चल रहा है। लिहाजा नगर निगम के अधिकारियों ने गुलबी घाट का जायजा लिया और अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। बक्सर से लेकर मुंगेर तक गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा हाथीदह में जहां गंगा खतरे के निशान को पार कर गई है, वहीं पटना के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी भी उफान पर है। गंगा में उफान से पटना में दीघा से दीदारगंज तक सभी घाट पानी से लबालब हैं।


इसके अलावा पटना के दियारा इलाके में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। निचले इलाके में बनी झोपड़ियों के अंदर पानी घुस गया है। खेतों में फसलें पानी में डूब गई हैं। दियारा की सभी पंचायतों में नाव चलाने की मांग की गई है। राहत की बात यह है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा का जलस्तर घटने लगा है। रविवार तक इसका असर पटना में भी देखने को मिल सकता है। यानी कि अगले 24 घंटे में पटना में गंगा नदी का जलस्तर घटने की संभावना जताई गई है।


उधर, पटना के गांधी घाट पर शनिवार और रविवार को होने वाली गंगा आरती पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। गांधी घाट पर जहाज के परिचालन को भी बंद कर दिया गया है। अब आरती और जहाज का परिचालन जलस्तर सामान्य होने के बाद ही शुरू किया जाएगा। बिहार पर्यटन विकास निगम ने एहतियातन यह निर्णय लिया।