गाली गलौज पर उतरे DCLR, SDO ऑफिस में निकाली चप्पल, दबंगई का वीडियो वायरल

गाली गलौज पर उतरे DCLR, SDO ऑफिस में निकाली चप्पल, दबंगई का वीडियो वायरल

SITAMARHI: सीतामढ़ी जिले में एक दबंग डीसीएलआर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गालियां देते और चप्पल निकालते दिख रहे हैं। वीडियो सीतामढ़ी जिले के पुपरी एसडीओ कार्यालय का है, जहां रणक्षेत्र जैसा माहौल नज़र आ रहा है। 




बताया जा रहा है कि पुपरी के झझीहट गांव के उज्जवल प्रकाश वर्मा का एक जमीनी विवाद था, जिसको लेकर पुपरी एसडीओ के कार्यालय में पंचायती का आयोजन किया गया था। इस दौरान उज्जवल कुमार के अधिवक्ता सुशील चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार और डीसीएलआर ललित सिंह सभी मौजूद थे। तभी अचानक ऑफिस का माहौल बिगड़ने लगता है और डीसीएलआर साहब गाली गलौज करते हुए अपना आपा खो देते हैं। इतना ही नहीं, वे अपने पैर से चप्पल भी निकालने लगते हैं। 




इसी दौरान किसी ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद बिहार में व्याप्त अफसरशाही के भी पुख्ता प्रमाण मिल रहे हैं। जिस एसडीओ के पास पूरे अनुमंडल के विधि व्यवस्था का जिम्मा होता है उनके कार्यालय में ही विधि व्यवस्था तार-तार होती दिखी। एक तरफ जहां डीसीएलआर अपना आपा खो बैठे तो वहीं, दूसरी तरफ सामने बैठा शख्स भी डीसीएलआर को उनकी हैसियत दिखाने की बात करने लगा। इस दौरान एसडीओ हर बार डीसीएलआर को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। 




बताया जा रहा है कि उज्जवल प्रकाश वर्मा को सरकारी रिपोर्ट में अविवाहित घोषित कर दिया गया है, जिसके कारण उनकी विधवा पत्नी इंद्रप्रभा को अपनी संपत्ति में हिस्सा नहीं प्राप्त हो रहा है। इसको लेकर लगातार कानूनी लड़ाई चल रही है।